बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी। कल गणतंत्र दिवस के बेहद महत्वपूर्ण अवसर पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की पहनी टोपी बड़ी चर्चाओं में रही। चर्चाएं रही कि प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी टोपी पहने हुए थे मगर असलियत यह है कि यह टोपी उत्तराखंड की पहचान है जिसमें उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल भी बना है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस टोपी को एक ब्रांड के रूप में बड़ी पहचान दिलायी थी। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छुपा नहीं है इसीलिए इतने महत्वपूर्ण मौके पर उन्होंने उत्तराखंडी टोपी पहन कर राज्य में होने वाले चुनावों में जनता को एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।
Well said and humbled interpretations