कोविड गाइड लाइन जारी..संभलने में ही है समझदारी

Uncategorized मसूरी


Covid Guidelines

07-01-22    

दुनिया में तहलका मचाने के बाद कोरोना की तीसरी दस्तक देश में पहुँच चुकी है।ऑमिक्रान को कम घातक मानकर लोग इस बीमारी की पिछली बेहद घातक लहर के असर को भूल से गये दिख रहे हैं और मास्क के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम को नज़रअन्दाज़ कर रहे हैं और यही सबसे बड़ा ख़तरा बन सकता है।इस बीमारी का असली कारण अभी तक पूरी तरह से वैज्ञानिकों तक को पता नहीं चल पाया है।और यही सबसे गंभीर चिंता का विषय है।कब ये वाइरस घातक रूप ले ले ये किसी को पता नहीं। ये सच है कि देश में अभी तक 150 करोड़ टीके लग चुके हैं और असावधानी बरतने का यह भी एक कारण है।देश और दुनिया के तमाम वैज्ञानिक लोगों से सावधानियाँ बरतने की अपील कर रहे हैं मगर लोग संभलने को तैयार नहीं।फिर से देश में लॉकडाउन ना लगे इसलिये सरकार ने ये नयी SOP ज़ारी की है।इसलिये ये वक़्त संभलने का है।थोड़ी सी भी असावधानी कभी भी भारी पड़ सकती है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *