उत्तराखंड राज्य के प्रथम PCS बैच के अधिकारी बनेंगे IAS

Uncategorized उत्तराखंड मसूरी

देहरादून…..उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद  आयोजित पहली राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में वर्ष 2002  बैच के लिये चुने गये राज्य प्रशासनिक सेवा यानि PCS अधिकारियों को नये साल में भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS कैडर में प्रोन्नति का तोहफ़ा मिलने वाला है वैसे तो प्रांतीय पुलिस सेवा  PPS अधिकारियों की तरह इन PCS अधिकारियों को भी कुछ साल पहले ही इस  का लाभ मिल जाना चाहिये था मगर सीधी भर्ती और प्रोन्नति द्वारा चुने गये PCS अधिकारियों के बीच वरिष्ठता के क़ानूनी विवाद ने इसमें विलम्ब कर दिया परंतु अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय ने इस विवाद पर पटाक्षेप करते हुए सीधी भर्ती से चुने गये अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देकर सरकार को वरिष्ठता के आधार पर ललित मोहन पयाल,विनोदगिरि गोस्वामी, प्रकाश चंद्र, रुचि मोहन रयाल, दीप्ति सिंह, आनंद श्रीवास्तव, हरीश कांडपाल,गिरधारी रावत,डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट,आलोक पाण्डे,बंसीधर तिवारी,झरना कामठान, रवनीत चीमा,निधि यादव,प्रशांत आर्य, आशीष भटगयी,संजय खेतवाल और नवनीत पांडे को IAS कैडर में प्रोन्नति देने के अंतिम आदेश कर सभी 18 अधिकारियों को नये साल का तोहफ़ा दे दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *