न पद  बड़ा ना कद बड़ा .काम बड़ा होना चाहिए.. ..खटीमा से सी एम धामी के चिरपरिचित प्रतिद्वंदी कांग्रेसी उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी

उत्तराखंड खबर की खबर चुनावी चहल पहल

खटीमा. उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट खटीमा से  वर्तमान मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी और प्रधान संपादक गणेश कोठारी के बीच एक मुलाकात में कोठारी द्वारा पूछे सवालों का जवाब देते हुए कापड़ी ने कहा कि पद और कद बड़ा नहीं होता काम बड़ा  होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा है कि खटीमा धामी और रस्तोगी की बपौती नहीं है। अब ये रस्तोगी कौन हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा खटीमा उन्हें जानता है और धामी ने अपने कार्यकाल में खटीमा को रस्तोगी और ट्रेफिक जाम के अलावा कुछ नहीं दिया। युवा बेरोजगार हैं,अनुसूचित जाति  के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है,खटीमा फाइबर का बार बार जिक्र करते कापड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री खटीमा फाइबर के लजीज खाने, खटीमा फाइबर को भूमिगत केबल का काम देना, उसे बियर फैक्ट्री का लाइसेन्स देना ही उनकी उपलब्धियाँ रही हैं। तमाम आरोपों के बाद उन्होंने कहा कि इस बार विजय उनकी है। फिलहाल इन आरोपों  के जवाब मांगने हेतु धामी जी को काल किया गया मगर उन के फोन पर संपर्क नहीं हो सका। जैसे ही जवाब मिलेगा पाठकों को हूबहू प्रस्तुत किया जाएगा।

 

Spread the love