उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर कल खत्म हो गया है और मतदान शुरू होने में अब केवल 24 घंटे से भी कम समय शेष बचा है। कई दिनों से मचा चुनावी शोरगुल अब शांत हो चुका है मगर मतदाता खामोश है और सभी उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा रहा है। बड़े बड़े दावे करने वाले बेचैन हैं मगर मौसम साफ होने से चुनाव आयोग की परेशानियाँ भी काफी कम हो गई हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद आम लोगों से बातचीत करने पर एक आश्चर्य जनक परिणाम सामने आ रहा है और इससे बी जे पी की खुशी तथा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बेचैनी बढ़ सकती है। प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों के आकलन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत में कांग्रेस के हरीश रावत प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के सबसे ज्यादा पसंदीदा व्यक्ति थे मगर चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने और उसके बढ़ने के साथ साथ युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी स्वीकार्यता लगातार बढ़ती रही और आज की तारीख में धामी हरीश रावत को काफी पीछे छोड़कर लगभग 57% लोगों की पसंद बन गए लगते हैं और यही बी जे पी को खुश और विपक्षी पार्टियों को परेशान करने के लिए काफी है। भले ही चुनाव परिणाम कुछ हों मगर धामी की लोकप्रियता का लगातार बढ़ना आने वाले परिणामों का आभास कराने के लिए काफी है। यह तय है कि वर्तमान चुनावों में सी एम पुष्कर सिंह धामी को मोदी और योगी का मजबूत साथ प्रदेश में चौंकाने वाले रिजल्ट दे सकता है।