हरक सिंह रिटर्न पार्ट..3……आखिर मिल ही गए दिल…. हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी….

हरक सिंह रावत को कांग्रेसी पट्टा  पहनाते हुए हरीश रावत

और आखिर होना तो  यही था..  आखिर हरीश रावत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन की बात पढ़ने में एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान असफल रहा और तमाम नानुकर के पश्चात आखिर हरीश रावत को वो डंडा छुपाना  ही पड़ा जो उन्होंने अपनी पिछली सरकार को गिराने वाले काँग्रेसी विधायकों की घर वापसी रोकने के लिए कांग्रेस के दरवाजे पर रखा हुआ था।  आज उन्हें कांग्रेस नेतृत्व ने हरक सिंह रावत को स्वीकार करने के लिए  मजबूर कर दिया। फिलहाल हरक सिंह रावत अब कांग्रेसी हो चुके हैं और बी जे पी को  सरकार बनाने से रोकने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले हैं।