कोरोना महामारी में जालसाजी से बचें….

एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस से महा युद्ध लड़ रही है,कोरोना को काबू करने में सारे देशों के पसीने छूट रहे है वहीं दूसरी ओर इस भय और अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाकर कुछ जालसाज समूह साइबर क्राइम के द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी में जुट गए हैं. वैसे तो रिज़र्व बैंक सहित सभी बैंकों ने ढेर सारी जानकारियां देकर लोगों को बार बार चेताया भी है फिर भी कुछ लोग इनके शिकार बन ही जाते हैं.इन जालसाजों के द्वारा फर्जी पी एम् केयर्स लिंक,ई मेल, मोबाइल ऍप या फ़ोन कॉल का उपयोग किया जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि लोग अपनी जागरूकता बढ़ाएं और ऐसे फर्जी जालसाजों से सावधान रहें. कभी भी अनजान ई मेल से भेजी लिंक पर क्लिक ना करें,किसी भी फ़ोन कॉल पर किसी को कभी भी ओ टी पी की जानकारी न दें तथा आजकल मोबाइल ऍप पर संक्रमित लोगों की नक़्शे पर जानकारी देने के नाम पर भी धोखा दिया जा सकता है. कभी भी अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग से जुडी कोई भी यूजर आई डी और पासवर्ड सेव न करें. हाँ अपने फ़ोन पर सुरक्षित सरकारी “आरोग्य सेतु” ऍप भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी सहायता से लोग कोरोना सम्बंधित नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Spread the love