फ़ाइनल व्हिसिल बजी..कुछ रूठे मान गये…कुछ ठोक रहे ताल।

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों का सेमी फ़ाइनल कल ख़त्म हो गया और अब 14फ़रवरी को होने वाले फ़ाइनल के लिये आखिरी सीटी बज चुकी है।रूठने मनाने का दौर भी गुजर चुका है। जिन्हें मानना था वो मान गये मगर कुछ अभी भी चुनावी रणक्षेत्र में डटे हुए हैं और इस महाभारत में अपनों को ही चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत कल जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश में चुनावी रैलियों और बड़े आयोजनों पर 11फ़रवरी तक लगे प्रतिबंध से कयी प्रत्याशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और डिजिटल तकनीक से सम्पन्न पार्टियों या प्रत्याशियों को इसका अप्रत्यक्ष लाभ मिलना तय है।जनता खामोशी के साथ बस अपनी बारी का इंतज़ार कर रही है।

Spread the love