देहरादून की कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकान्त धस्माना का चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। इस सीट पर दिवंगत हरबंश कपूर का एकाधिकार रहा है और इस बार भी बी जे पीं ने उनकी पत्नी सविता कपूर को ही अपना उम्मीदवार बनाया है मगर क्षेत्र में पिछले पाँच सालों से निरंतर सक्रिय सूर्यकान्त इस बार भाजपा के इस मज़बूत गढ़ को ढहाने के मूड में हैं और लगातार जनसम्पर्क में जुटे हैं। सूर्यकांत धस्माना के समर्थकों का कहना है कि उन्हें इस बार भारी जन समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत निश्चित है। कोरोना की दूसरी भयानक लहर में सूर्यकांत धस्माना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अस्पतालों में लोगों के बीच जाकर जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की थी यह सब जनता जानती है और उनकी काबिलियत को भी समझती है। डोर टु डोर प्रचार के क्रम में धस्माना ने आज ओएनजीसी आउट सोर्स कर्मचारियों से मिल कर उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान धस्माना ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला।कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें जब भी जरूरत होती है तो धस्माना हमेशा सबसे आगे मदद करने खड़े मिलते हैं उन्होंने धस्माना को भरोसा दिलाया कि वो इस बार उन्हें जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
वर्तमान चुनाव में सूर्यकांत धस्माना का चुनावी मुकाबला बी जे पी से पार्टी के वरिष्ठतम विधायक और दिवंगत नेता हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर, आप के रवींद्र आनंद,उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध काला और बी जे पी के विद्रोही प्रत्याशी दिनेश रावत से है।भारी जन समर्थन का दावा करने वाले सूर्यकांत धस्माना और उनके समर्थक क्या कैंट क्षेत्र में सूर्योदय कराने में सफल होंगे ये तो चुनाव के नतीजे आने पर सबके सामने होगा मगर इस बार चुनावी लड़ाई बेहद रोचक नजर आ रही है।