काँग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब पार्टी में जारी भारी असंतोष को थामने के प्रयास किए जा रहे हैं। हरीश रावत की रामनगर से उम्मीदवारी पर कभी उनके सबसे प्रिय रहे और अब सबसे बड़े विरोधी रंजीत रावत द्वारा प्रकट किया गया भारी विरोध एक बड़े संकट का कारण बन गया था फलस्वरूप पार्टी को अब अपने उम्मीदवारों में ही बड़ा फेरबदल करने को बिवश होना पड़ा है।जिसका सबसे बड़ा असर पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पर ही पड़ गया है। हरीश रावत अब राम नगर की जगह लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे। संध्या डालाकोटी का टिकट काट दिया गया है।महेन्द्रपाल सिंह अब कालाढूँगी की जगह रामनगर से चुनाव लड़ेंगे कालाढूँगी से अब महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। डोईवाला से पूर्व घोषित मोहित उनियाल को बदल कर अब गौरव चौधरी को और ज्वालापुर से बरखा रानी को बदल कर रवि बहादुर को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बाकी बची सीट पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं इनमें रंजीत रावत अब सल्ट से चुनाव लड़ेंगे। हरिद्वार ग्रामीण से अब हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत,रूड़की से यशपाल राणा, चौबट्टाखाल से केशर सिंह नेगी और नरेन्द्रनगर से ओम गोपाल रावत चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल पार्टी में फ़ैला भारी असंतोष और पार्टी के भीतर दुश्मनी की हद तक फैली गुटबाजी विपक्षी पार्टियों के लिए बैठे बिठाए एक हथियार के रूप में मिल चुकी है।