उत्तराखंड विधानसभा के पांचवें चुनाव में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां लगातार पोस्टर जारी कर रही हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है और जारी है अपने अपने दावों और इरादों को दर्शाती डिजिटल जंग। बी जे पी ने अपनी टेग लाइन बदल कर किया है करती है और करेगी सिर्फ भाजपा कर दी है बड़े बड़े होर्डिंग मोदी और धामी की तस्वीरों के साथ तमाम जगहों पर लगाए गए हैं जिनमें सरकार के पिछले काम और सरकार के भविष्य के वादों को दर्शाया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा जारी पोस्टर में कांग्रेस लोगों को गैस सिलिन्डर देने,अस्पताल ले जाने के वादे कर रही है। दोनों पार्टियां अपने अपने घोषणापत्र जारी कर रही हैं। मगर आम लोगों को इन्हें पढ़ने तक की फुर्सत भी नहीं क्योंकि सभी को मालूम है कि ये सिर्फ कागज का एक पुलिंदा है और सरकार कोई भी आए इन घोषणा पत्रों को पलटने तक का काम नहीं करती।