बी जे पी द्वारा पोस्ट किया वीडियो
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किया वीडियो
आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्ट वीडियो
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा जारी वीडियो
उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों के लिए ये चार वीडियो राज्य में एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करती हुयी राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं इससे लग रहा है कि सभी पार्टियों ने चुनावी रणक्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए अपनी कमर कस ली है। हालांकि नामांकन प्रक्रिया अभी प्रारम्भिक दौर में है और पार्टियों द्वारा अभी उम्मीदवारों की पूरी सूची भी जारी नहीं की गई है मगर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने पार्टी ऑफिस के स्टूडियो में बैठकर ही हर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल चुनाव सभाएं आयोजित कर अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से संवाद बनाना शुरू कर चुके हैं। फिलहाल कोरोना गाइड लाइन जारी रहने के कारण रैलियों और भीड़ भरे कार्यक्रम आयोजित करने की जगह सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सभी पार्टियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा भी एक दूसरे पर पोस्टर और वीडियो के सहारे आरोप प्रत्यारोप लगाने का रोचक दौर शुरू हो चुका है और 13 फरवरी तक यह लगातार चलता ही रहेगा। इतना ही नहीं पार्टियों के भीतर ही भीतर भी तमाम षडयंत्रों और घात प्रतिघात का खेल खेला जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी जनता के लिए वादों की बरसात सी हो रही है। जनता बड़ी खामोशी, आशा निराशा के साथ एक बार फिर कुछ चुनावी मदारियों और जमूरों का पुराना खेल चुपचाप देख रही है और आने वाली 14 फरवरी का इंतजार कर रही है ,उससे सभी पार्टियों का बेचैन होना स्वाभाविक है। आखिर प्रदेश में 70 माननीय बनाने की जिम्मेदारी भी तो उसी के कंधों पर है। उसके बाद जनता को तो हमेशा की तरह फिर आम आदमी ही बने रह जाना है।