चम्पावत उपचुनाव में सी एम धामी की जीत एक औपचारिक घोषणा मात्र

 

      

 चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में सी एम पुष्कर सिंह धामी की जीत औपचारिक घोषणा मात्र से बस थोड़ी ही दूर रह गयी है और उपचुनाव में मुख्यमंत्रियों की जीत का मिथक टूटने की इस बार भी कोयी उम्मीद नज़र नहीं आती।मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने मीडिया में अपनी ही पार्टी नेताओं पर जिस प्रकार से आरोप लगाए हैं उससे सारा चुनावी परिदृश्य स्पष्ट नज़र आ सकता है।इससे बेहतर होता कि super7news की सी एम को निर्विरोध जिताने की अपील सुन कर सभी दल एक नया संदेश देने का प्रयास करते और सरकारी धन की बर्बादी रोक सकते मगर सवाल फिर वही सामने आ चुका है कि सभी राजनीतिक दल प्रदेश हित में अपनी दलगत राजनीति को परे रखने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं।

Spread the love