कोरोना के खतरे की समझ प्रधान मंत्री जी को तो है मगर गृह मंत्री जी अपनी तगड़ी सुरक्षा के साये में कोरोना से हैं बेखौफ ..इधर देहरादून कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता तो मास्क पहने है मगर अगल बगल में ?

 

दुनिया के साथ साथ देश में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ने और उससे होने वाली मौतों की खबरें रोज आ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी तमाम माध्यमों से इस महामारी के तेजी के साथ बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता से लगातार अपील कर रहे हैं कि हर सामाजिक कार्य में कम से कम 2 गज दूरी का नियम  बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें मगर आज की ये दो तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि  प्रधानमंत्री की सलाह को जब उनके गृह मंत्री ही नहीं मान  रहे हैं तो आम नागरिकों से क्या उम्मीद की जा सकती है। यही हाल दूसरी सभी राजनीतिक पार्टियों का भी है। कल ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ की प्रेस कांफ्रेंस में वो तो खुद मास्क पहने हैं मगर बाकी ? आखिर नसीहतें शायद दूसरों क़ो देने के लिए ही तो होती हैं अपने लिए नहीं।