यह वह समय है जब लोग यात्रा की तैयारियों में जुट जाते जगह-जगह से फोन आ रहे है लोग जानना चाहते हैं कि” क्या इस बार यात्रा चलेगी ?


#कोरोना_का_चार_धाम_यात्रा_पर_असर……

चार धाम के कपाट खुलने में कुछ दिनों का समय रह गया है, करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र और लाखों लोगों के रोजगार से जुड़ी चार धाम यात्रा को लेकर सभी चिंतित हैं, वजह सिर्फ #कोरोनावायरस….
वैसे तो आस्था के आगे सब कुछ बौना नजर आता है लेकिन कोरोना अति संवेदनशील और खौफनाक है
तीर्थयात्री और व्यवसाय करने वाले बेहद चिंतित है ।
यह वह समय है जब लोग यात्रा की तैयारियों में जुट जाते जगह-जगह से फोन आ रहे है लोग जानना चाहते हैं कि” #क्या_इस_बार_यात्रा_चलेगी ?
यह प्रश्न यक्ष है, तमाम व्यवसायियों और ट्रैवल एजेंसीयो से बातचीत करने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि तीर्थ यात्रियों ने बडी संख्या मै अग्रिम बुकिंग की है लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से अग्रिम बुकिंग में गिरावट आयी है।
सावधानी के साथ चार धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराए जा सकती है अगर सरकार चाहे तो
1-यात्रा के रजिस्ट्रेशन के वक्त पूरा हेल्थ चेकअप किया जाय।
2- पूरे प्रदेश में सख्त निर्देश कड़े नियमों के साथ एतिहाद बरतने को कहा जाय..
3- सरकार को अभी से रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही शुरु कर देनी चाहिए और क्षमता अनुसार तीर्थ यात्रियों को ही अनुमति प्रदान की जाय।
सुरक्षा के किसी भी विज्ञापन का मजाक न बनाया जाए बल्कि गहन चिंतन, एवं मनन किया जाय,
“हमारी यात्रा सुगम और सफल रहेगी”
खौफ_नहीं_सावधानी_फैलाओ

 

Spread the love