हरीश रावत रामनगर, अनुकृति गुसाई लैन्सडॉन, सूर्यकांत धस्माना देहरादून कैंट से होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार। कांग्रेस ने की 11 और उम्मीदवारों की घोषणा

       

आखिर तमाम चर्चाओं और विवादों के बीच  कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत का चुनाव लड़ना तय हो गया है । पार्टी  महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षरों से जारी की गयी सूची द्वारा आज पार्टी ने उत्तराखंड की 11 और  सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जैसी कि खबरें थी अब  हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं लैन्सडॉन से कांग्रेसी प्रत्याशी होंगी। देहरादून कैंट में कोरोना काल में सूर्यकांत धस्माना द्वारा किए गए अभूतपूर्व सेवा कार्यों के इनाम स्वरूप उन पर पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताया है। हॉट सीट डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेन्द्र चंद रमोला, ज्वालापुर से श्रीमती बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र कुमार जटि, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी, लालकुआं  से श्रीमती संध्या डालाकोटी और कालाढूँगी  से महेन्द्रपाल सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।इस तरह कांग्रेस 64 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और अब केवल 6 सीट पर पार्टी को अपने उम्मीदवार घोषित करने बाकी रह गए हैं जिनमें टिहरी जिले से  टिहरी,नरेन्द्रनगर, अल्मोड़ा जिले से सल्ट,हरिद्वार जिले से रुड़की और हरिद्वार ग्रामीण और पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनमें टिहरी से संभवतः किशोर उपाध्याय,नरेन्द्रनगर से ओम  गोपाल रावत, सल्ट से रंजीत रावत, हरिद्वार ग्रामीण  से अनुपमा रावत तथा चौबट्टाखाल से हरक सिंह के चुनाव लड़ने पर फैसला होना बाकी है और इसमें अंतिम निर्णय नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पूर्व तक ही होने की संभावना है ताकि किसी बड़े असंतोष को रोका जा सके।

Spread the love