पहाड़ों पर भारी बर्फबारी पर भी बी एस एन एल द्वारा संचार व्यवस्था बनाए रखने के कठिन प्रयास जारी..

भले ही मौसम कितना खराब हो। आने जाने के सारे रास्ते बंद हों। मगर संचार सेवाएं बनाए रखने के लिए बी एस एन एल भरसक प्रयास कर रहा है। पहाड़ों में सुदूरवर्ती स्थानों पर सरकारी कंपनी  बीएसएनएल कभी कभी क्षेत्रवासियों के लिए एकमात्र सहारा बन जाती है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होने से बिजली आपूर्ति में लंबे समय तक बड़ा व्यवधान होने के कारण संचार सेवाएं जारी रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। अल्मोड़ा में ऊंची पहाड़ी पर मोबाईल टावर के लिए डीजल ले जाते कर्मी। एसडीओ कमल भट्ट ने एक मुलाकात में बताया कि अल्मोड़ा एस एस ए उत्तराखंड परिमंडल में बेहतरीन संचार सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love