1.देहरादून…भले ही भारत सरकार दिल्ली से देहरादून दो घंटे में पहुँचाने के प्रयास कर ले परंतु शहर की सीमा के अंदर प्रवेश करते ही ट्रैफिक की हालत बेहद खराब हो चुकी है। हालात यह हैं कि भले ही हम दिल्ली से तीन घंटे में दून पँहुच जांय मगर दून की सीमा पर पँहुचने से मसूरी पँहुचने में भी अगले कम से कम तीन घंटे लगने तय हैं। जिस राज पुर रोड पर कभी ट्रैफिक रुकता नहीं था अब वहाँ के हालात भी गंभीर बन चुके हैं। विशेषकर किसी छुट्टी के दिन या फिर शनिवार रविवार को यहाँ के ट्रैफिक को न जाने कौन कौन से ब्रेक लग जाते हैं कि समझ में नहीं आता कि ये कैसा स्मार्ट सिटी बन रहा है जिसमें वी आई पी हों या आम इंसान सभी होते हैं परेशान।
2. युवराज भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का ऐतिहासिक बल्ला अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला अब तक का पहला बल्ला बन गया है। युवराज के उस बल्ले को पृथ्वी से अंतरिक्ष में भेजा गया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने बांगला देश के खिलाफ 2003 के एक दिवसीय मैच में अपना पहला शतक लगाने के लिए किया था। आईएनएस के सौजन्य से
3. सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए डी जी पी अशोक कुमार के निर्देश पर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी एवं अन्य के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है। ANI News
4. राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी हैं बीजेपी उत्तराखंड के खेवनहार। संगठन में बेहद प्रभावशाली हैं अनिल बलूनी। हर मुश्किल समय में पार्टी के लिए संजीवनी का काम करते हैं अनिल बलूनी। उत्तराखंड को कई सौगात अपने दम पर दिला चुके हैं अनिल बलूनी।
5. अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से गांधी पार्क के गेट पर आज भी PRD जवान धरने पर जमे रहे । सरकार मुद्दों पर खामोश। कब सुनी जाएगी इनकी फ़रियाद?
6. उत्तराखंड के एक निजी चैनल के opinion poll के अनुसार प्रदेश में त्रिशंकु सरकार की आशंका। बी जे पी और कांग्रेस की गुत्थम गुत्था में नई नवेली आप पार्टी दोनों राष्ट्रीय दलों के लिए बनी खतरा। चैनल के अनुसार आप को 23% वोट मिलने का अनुमान बी जे पी 29% वोट के साथ पहले और कांग्रेस 26% वोट के साथ दूसरे स्थान पर।
7. मसूरी विधान सभा के अंतर्गत दून विहार वार्ड में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कल किया जाएगा।