लॉक डाउन के दौरान ही पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा 500 किलोग्राम का उल्का पिंड, 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी उसकी रफ़्तार…नासा

 

 

क ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझने में लगी हुयी है वहीं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बड़ी खबर दी है किआने वाली 29 अप्रैल को एक उल्कापिंड पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा। इसकी रफ्तार 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। नासा वैज्ञानिकों के अनुसार इस उल्का पिंड के एक छोर पर पहाड़ियों और लकीरें जैसे विशेषताएं दिखती हैं जिससे यह ऐसा नजर आता है, जैसे इसे मास्क लगा हुआ हो। नासा के द्वारा बताया गया है कि बुधवार 29 अप्रैल को सुबह ईस्टर्न टाइम 5:56 बजे इस 500 फिट आकार वाले उल्कापिंड के पृथ्वी के पास से होकर गुजरने की संभावनाएं हैं परन्तु इसके धरती से टकराने की संभावनाये काफी कम है  मगर पृथ्वी पर वैश्विक प्रभाव पैदा करने के लिए यह पर्याप्त बड़ा है और पृथ्वी की कक्षा के 75 लाख किलोमीटर के भीतर आने के कारण यह भविष्य में पृथ्वी के लिए खतरा भी बन सकता है।

Spread the love