प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को करेंगे राज्यों के मुख्य मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस बैठक…लॉक डाउन पर लिया जा सकता है निर्णय

 

एक तरफ जहाँ भारत में आज अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5360 पहुँच चुकी है जिनमे 164 की मौत हो चुकी है.उधर दुनिया के तीस देश इस महामारी से बचाव के लिए भारत से मदद की गुहार लगा रहे हैं जिनमे दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी शामिल है. खबर है कि ब्राजील के राष्ट्रपति ने कल कहा. ‘आज हनुमान जन्मतिथि है, हमें उम्मीद है कि भारत हनुमान जी की तरह संजीवनी लेकर हमारे लिए जरूर आएगा…उधर नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि .. दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की। कई सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए है, उनको सरकार जल्द ही लागू करेगी। इस लड़ाई को हम सबको एकजुट हो कर लड़ना है। इधर देश में कोरोना टेस्ट के लिए लैब स्थापित करने का काम भी तेजी से हो रहा है .नार्थ ईस्ट में असम,मणिपुर, मेघालय. त्रिपुरा के बाद मिजोरम चौथा राज्य बन चुका है जहाँ पर कोरोना वायरस टेस्ट लैब स्थापित की जा चुकी है. इस तरह से अब इस वायरस के संक्रमण की जांच में गति मिलेगी. उधर केरल में वायनाड में आज दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.