देश के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी को पराजित करें …….नरेंद्र मोदी

आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना महामारी ने आज हमारे विश्वास हमारी परंपरा हमारी आस्था और हमारी विचारधारा पर हमला बोला है इसलिए हमें अपनी आस्था विचारधारा और पंथ को बचाने के लिए सबसे पहले इस कोरोना वायरस पर ही हमला बोलना होगा .हम सभी को मिलजुल कर इस महामारी को पराजित करना पड़ेगा.ज्ञातव्य है की निजामुद्दीन तबदीली जमात के मामले में सोशल मीडिया में तमाम सांप्रदायिक नफ़रत के पोस्ट लिखे जा रहे हैं जिससे पूरे विश्व में देश के प्रति गलत सन्देश जा रहा है. ऐसा लगता है कि इस प्रकार के मामलों को लेकर ही प्रधानमंत्री को ऐसे वक्तव्य देने पड़ रहे हों. उन्होंने कहा है कि राज्य,जिला, ब्लॉक और थाने के स्तर पर भी समाज के गण्यमान व्यक्तियों तथा धार्मिक गुरुओं की बैठक आयोजित करवा कर उनसे आग्रह करें कि अपने अपने अनुयायियों को इस लड़ाई में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित करें. प्रधान मंत्री ने स्पष्ट किया कि देश का सामूहिक लक्ष्य है कि जीवन का न्यूनतम नुकसान हो. प्रधान मंत्री ने ये भी कहा कि अगले कुछ सप्ताह पूरा ध्यान संक्रमण की जांच करने,संक्रमित लोगों का पता करने और उन्हें जरूरत मुताबिक विभिन्न केंद्रों या अस्पतालों में आइसोलेट कर उनका पूरा उपचार करने में रहेगा. प्रधान मंत्री के इस सम्बोधन से ऐसा प्रतीत होता है कि लॉक डाउन शायद कुछ सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है.पी एम् मोदी कल सुबह नौ बजे राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश भी प्रसारित करेंगे.

Spread the love