उत्तराखंड में आज 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित संदिग्ध पाए गए

देश में आज कोरोना संक्रमण संदिग्धों की कुल संख्या 47 विदेशियों सहित 918 पहुँच गयी, महाराष्ट्र में 5,कर्नाटक में 2 गुजरात में 3,मध्य प्रदेश में 2,बिहार,पंजाब ,दिल्ली तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, जे एंड के और हिमाचल प्रदेश में एक एक सहित कुल 19 लोगों की मृत्यु हुयी है.8० लोग इलाज करवा कर स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.

Spread the love