कुछ कम ज्यादा नहीं होता…भावना बड़ी होती हैं ………नरेंद्र मोदी

कोरोना महामारी से बचाव और जरूरतमंदों की मदद के लिए अब सेलिब्रिटी ने भी हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं .दक्षिण भारत के फ़िल्मी कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री सहायता कोष और अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्री कोष में अपना अपना योगदान देना पहले से ही शुरू कर दिया है.साथ ही देश के बड़े खिलाडियों ने भी अपना अपना योगदान देना शुरू कर दिया है .इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री द्वारा बनाये कोष में दान दिए और जब एक नागरिक सैय्यद अताउर्रहमान ने 501 रुपये का अंशदान Juss a little Donation For @narendramodiji for #PMCARES to Fight Corona Virus ट्वीट  कर भेजा तो मोदी जी ने उसका जवाब There`s nothing big or little. Every single contribution matters.It shows our collective resolve to defeat COVID-19#IndiaFightscoronaअर्थात कुछ छोटा बड़ा नहीं होता ट्वीट कर दिया .इसी क्रम में पूरे देश भर में लॉक डाउन से प्रभावित मजदूरों, गरीबों के लिए खाना और दवाइयों की व्यवस्थाएं भी जगह जगह पर शुरू हो चुकी हैं.स्थानीय सरकारों और स्वयं सेवी संगठनों के साथ आम नागरिक भी जरूरतमंदों को मदद करने के लिए आगे आ चुके है जो बहुत ही प्रशंसनीय कदम है. यही आज की जरूरत भी है

Spread the love