आखिर नगर पालिका ने बनवाया बी एस एन एल मसूरी का गेट….दोनों विभागों के बीच विवाद का अंत

मसूरी, आखिर बी एस एन एल और नगर पालिका के बीच टेलीफोन एक्सचेंज गेट को तोड़ने और बनवाने के विवाद का अंत हो ही गया, एस डी एम् मसूरी के निर्देश पर नगर पालिका ने एक्सचेंज भवन के तोड़े गए गेट और दीवार को अपने खर्चे पर बनवा दिया है,