जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देवभूमि के ध्यान से ही, मैं सदा धन्य हो जाता हूं। मैं तुमको शीश नवाता हूं, और धन्य-धन्य हो जाता हूं।
यही वो पंक्तियाँ हैं जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले उत्तराखंड आगमन पर एक जनसभा में कही थी। जन साधारण के साथ सरल संवाद करना और उन तक भावनात्मक रूप से जुड़ जाना प्रधानमंत्री मोदी की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण रहा है। और यही कारण है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मोदी जी का नाम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़ी ऊर्जा का काम करता है। पी एम मोदी के इन्हीं शब्दों को गीत के रूप में ढालकर और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल की आवाज देकर पार्टी ने एक नया थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया है।