राजपुर रोड विधान सभा.. टूटी सड़कों के झटके लग सकते हैं बी जे पी को

राजपुर रोड विधान सभा क्षेत्र में  स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़कों की बेतरतीब खुदाई करने के बाद और टूटी हुई  बिना मरम्मत के छोड़ी गड्ढायुक्त सड़कों पर आम जनता को रोजाना लगते झटके इन चुनावों में इस विधानसभा क्षेत्र में बी जे पी को भी लग सकते हैं। देहरादून में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों ने भले ही आम लोगों को बड़ी राहत दी है मगर पूरे देहरादून में सड़कों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। संपर्क मार्गों की हालत तो खराब है ही मगर राजपुर रोड जैसे मुख्य मार्ग पर जगह जगह टूटी सड़क लोगों के लिए बड़ी कष्टकारी बन चुकी है। दो पहिया वाहनों  पर चलने वाले लोगों को जगह जगह बने गड्ढों में लगने वाले झटके भाजपा प्रत्याशी खजान दास को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Spread the love