देहरादून/मसूरी

इस विषय पर हुयी बातचीत में बी जे पी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सुधार करने हेतु मांग की थी ताकि राज्य में विशेषकर ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क की कमी की वजह से और टीके के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता के नियम के कारण लोगों को टीका लगवाने में असुविधाएं न हों. चौहान ने कहा है कि सरकार बेहद संवेदन शीलता के साथ अपने सभी संसाधनों से भरसक प्रयास कर रही है कि जल्दी से जल्दी टीकों की कमी पूरी की जाय ताकि देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके जबकि विपक्ष इस महामारी में भी राजनीतिक फायदा उठाने के मौके ढूंढ रहा है और सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहा है . उन्होंने कहा है कि सरकार देश के हर नागरिक को इस महामारी से सुरक्षित करने के लिए दिन रात एक काम कर रही है यहां तक कि 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए बनाये जाने वाले टीकों का मानव परीक्षण भी अंतिम दौर में है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार पर भरोसा रखें. मास्क का प्रयोग करें,सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें और बार बार अपने हाथों को साबुन से धोने की आदत डालें. हम केवल अपनी आदतों में सुधार लाकर ही अपने और दूसरों की सुरक्षा में सबसे बड़ा योगदान दे सकते हैं.