हिमालय पुत्र हेमवतीनंदन बहुगुणा जी को दी गयी श्रद्धांजलि….जन्म शताब्दी समारोह वर्ष का समापन आज…

25 अप्रैल 1919 को पौड़ी गढ़वाल के बुघाणी गाँव में जन्मे और 17 मार्च 1989 को स्वर्ग सिधारे हिमालय पुत्र के नाम से प्रसिद्द हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जन्म शताब्दी समारोह का आज समापन हुआ..बहुगुणा जी दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री, तीन बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे. एक स्वतंत्रता सेनानी,नेता के साथ वह एक समाजसेवी भी थे. वे महा विद्वान और चतुर मगर स्वाभिमानी नेता थे. संगठन के काम में वो बेमिसाल थे. उनका मानना था कि इस देश में स्वराज की भावना ही देश को महान और सामर्थ्यवान बना सकती है..और इसी सिद्धांत पर वह आजीवन डटे रहे. उन्होंने अपने जीवन में कभी कोई समझौता नहीं किया. वह वास्तव में एक बड़े प्रेरणा स्त्रोत इंसान और राजनीतिज्ञ रहे हैं.ज्ञातव्य है कि उनके पुत्र विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्य मंत्री,सांसद रहे हैं, उनकी पुत्री रीता बहुगुणा जोशी उत्तरप्रदेश में मंत्री और वर्त्तमान में सांसद तथा उनके पोते सौरभ बहुगुणा वर्त्तमान में उत्तराखंड विधानसभा में सितारगंज से विधायक हैं…हिमालयपुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी को  super7news की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि.

Spread the love