सावधान इंडिया…समझदार इंडिया तो सुरक्षित इंडिया

देहरादून/मसूरी

1.    घबराकर नहीं बल्कि समझदारी से दे देंगे कोरोना को मात….. जरूरी एहतियात अपनाना ही जरूरी…टीकाकरण में होगी तेजी.

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कई जगहों पर तो कर्फ्यू और लॉक डाउन शुरू कर दिया है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना तीन लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं वहीं रोज दो लाख से अधिक लोग इस वायरस को मात देने में सफल भी हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आकड़ों के अनुसार भले ही रिकवरी दर गिरकर 82 .54 % हो गयी हो मगर कोरोना से मृत्यु दर भी गिर कर 1.12 % हो चुकी है. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कल तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 1,76,36,307 हो गई है जिसमें 1,45,56,209 लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं.
उधर देश भर में शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के 101वें दिन कल कुल 31,74,688 लोगों को टीके की खुराक दी गई. जिनमें से 19,73,788 लोगों को पहली और 12,00,910 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी. जारी सूची के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों में 25347 को पहली 50829 को दूसरी , फ्रंट लाइन कर्मियों में 1,13,062 को पहली व 1,00,751 को दूसरी,45 -60 आयु वर्ग में 11,69,656 को पहली व 2,74,518 को दूसरी तथा 60 से ऊपर आयुवर्ग में 6,65,713 को पहली व 7,74,812 को दूसरी खुराक दी गयी है.ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 14,50,85,911 पहुंच गई है.

2.    गांव लौट रहे प्रवासियों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन करने को प्राथमिकता…. पंचायत भवन और स्कूल भी होंगे विकल्प…..

उत्तराखंड सरकार ने अपने गांव लौट रहे प्रवासियों को उनके घर पर ही क्वारंटाइन करने को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है. सचिव पंचायतीराज हरिचंद्र सेमवाल की ओर से जारी निर्देशपत्र में स्पष्ट किया गया है कि विदेश से आने वाले हर प्रवासी का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.आदेशानुसार सम्बंधित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुख्य तौर पर प्रवासियों की निगरानी करेंगे.
पंचायती राज विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार किसी प्रवासी के पास घर पर अलग हवादार कमरा और टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध न हो पाने की दशा में पंचायत भवन या स्कूल को भी क्वारंटाइन केंद्र के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा जिसमें सेने टाइजेशन और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रति पंचायत 20 हजार रुपये तक खर्च करने की भी अनुमति प्रदान कर दी है.

3.     उत्तराखंड में कोरोना का तांडव.. एक ही अस्पताल में 24 घंटों में हुयी 30 कोरोना संक्रमितों की मौत.. 

कोरोना महामारी ने उत्तराखंड को भी अब बेचैन कर दिया है. तमाम आशंकाओं से भरे महाकुम्भ के अंतिम स्नान की खबर के बीच हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 30 कोरोना मरीजों की मौत की खबर चौंकाने वाली है जिनमें से अधिकांश कई अन्य जटिल बीमारियों से भी ग्रसित थे जो अपने इलाज के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अभी भी अस्पताल में भर्ती 391 कोरोना संक्रमितों में 120 की हालत गंभीर बनी हुयी है जिन्हें बचाने के लिए डॉक्टर की टीम लगातार मेहनत कर रही है.

4.    राष्ट्रीय संकट पर नहीं रह सकते मौन….सुप्रीम कोर्ट 

देश में महामारी का भीषण रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय संकट बताया है.जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़,जस्टिस रविंद्र भट्ट और जस्टिस नागेंद्र राव की पीठ ने कहा कि कुछ राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारे हस्तक्षेप की जरूरत पड़ती है और ऐसे गंभीर और भयानक मौकों पर हम मूक नहीं बैठ सकते.

5.   कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा…एस एस पी देहरादून…लोगों से की सावधानी बरतने की अपील..

देहरादून में कल शाम से जारी कोविड कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कार्य में शिथिलता और कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने में लापरवाही बरतने के कारण एस एस पी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने आराघर चौकी प्रभारी जैनेन्द्र राणा को आज तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

6.   क्या आप जानते हैं कि :-

आज भारत की जनसंख्या 1391313717 हो चुकी है
भारत का टोटल लैंड एरिया 2973190 वर्ग किलोमीटर है

7.  उत्तराखंड में कोरोना से हुयी मौत 1.42 %.

उत्तराखंड में आज तक कुल 3675568 कोरोना सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं इनमें कुल 162562 पॉजिटिव पाए गए है जबकि 29857 की रिपोर्ट आनी बाकी है.इनमें से 2309 लोगों की मौत हुयी है जो कि कुल संक्रमितों का 1.42 % है.

Spread the love