मसूरी, कोरोना वायरस हमारे देश में महामारी घोषित हो चुकी है,रोज संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,आज केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इसकी रोकथाम में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं, क्योंकि अभी तक इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई भी दवा ईजाद नहीं हुयी है इसलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बीमारी को फ़ैलाने से रोकने के लिए सभी से अपील की है कि जितना ज्यादा संभव हो लोग अपने आप को सामाजिक गतिविधियों में सीमित रखें.प्रधान मंत्री मोदी जी के आव्हान पर आज पूरे भारत में स्वतःस्फूर्त एक दिवसीय जनता कर्फ्यू लगा है,सडको पर सन्नाटा है ,बाजार बंद हैं,ऐसा लगता है कि वक्त ठहर सा गया है, मगर इससे तो यही शुभ संकेत मिला है कि जनता अब जागरूक हो गयी है,और यही एक ऐसा उपाय है जिससे हम इस जानलेवा वायरस से खुद और दूसरों को भी बचा सकते हैं.