रिलायंस इंडस्ट्री को मार्च 2021 तक जीरो लोन वाली कंपनी बनाने के दावे और अपने सभी लोन को कम करने के प्रयासों के बीच कल फेसबुकऔर रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ हुए करार में 43574 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही फ़ेसबुक रिलांयस जियो में 9.99 प्रतिशत की हिस्सेदार बन गयी है.फेसबुक का दावा है कि वह भारत में जियो के साथ मिलकर लोगों को नए तरीकों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फेस बुक ने बताया कि रिलायंस जियो में इस निवेश का सबसे बड़ा कारण है कि चार साल से कम समय में ही रिलायंस जियो देश के 56 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं में लगभग 40 करोड़ लोगों को अपने इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर लाने में सफल रहा है. इसने भारत में डिजिटल क्रांति को एक नयी और बेहतरीन दिशा दिखाई है.फेसबुक ने बताया है कि भारत में मंझोले और लघु व्यवसाय ही सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराते हैं इसलिए ऐसे लगभग 60 करोड़ से ज्यादा व्यवसाइयों को नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वपूर्ण डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से जोड़ना और उनके व्यवसाय में नए तरीकों से मदद करना भी फेसबुक के इस निवेश मकसद है. .