निर्भया के दोषियों को फांसी …तमाम तिकड़मों का पटाक्षेप

 

 

आखिर निर्भया के दोषियों को आज अंतिम दंड मिल ही गया , आज सुबह चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया, आधे घंटे तक इनके शव लटके रहे और डी डी यूं अस्पताल में पोस्ट मार्टम करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिए गए, इसी के साथ निर्भया की माता ने आखिर अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई जीत ही ली भले ही ये बहुत कष्टकारी भी और प्रश्नकारी विषय भी है कि इसके लिए उन्हें सात साल से ज्यादा इंतज़ार करना पड़ा

Spread the love