कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया के देश लगभग दो महीनों से डरे सहमे से खुद को अपनी अपनी सीमाओं में कैद कर कर चुके हैं. इस महा मारी ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि जिस दुनिया में लोगों की तरक्की और विकास का अर्थ उस देश की रंगीन जीवन शैली से समझा जाता था,इंसान का स्टेटस उसकी रंगीन जीवन शैली से ही तय होता था तो आज वही दुनिया और इंसानों का रंगीन जीवन एक अदृश्य विषाणु के कारण बिलकुल ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में तब्दील हो चुका है,संभव है कि निकट भविष्य में दुनिया में साइंटिस्ट इस बीमारी का वैक्सीन तैयार कर दें मगर कोरोना की इस मार का दूरगामी असर यही होने वाला है कि पूरी दुनिया रंगीन रौनक भरी जिंदगी को छोड़ कर एक नयी जीवन शैली में जीने को तैयार हो रही है.