लॉक डाउन -4 में दी गयी राहतों के बीच देश में कुछ विशेष रेलवे स्टेशनों से 1 जून से 200 द्वितीय श्रेणी में नॉन A C रेल सेवाएं शुरू करने की घोषणा के बाद सरकार द्वारा अब घरेलू विमान सेवाओं को भी 25 मई से चलाने की योजना बनायी गयी हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया है कि सरकार ने 25 मई से देश के भीतर क्रमबद्ध रूप से घरेलू विमान सेवाएं शुरू करने के लिए सभी हवाई अड्डों और विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों को इन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा है.केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इसके लिए शीघ्र ही SOP भी जारी कर दी जाएंगी.