पाकिस्तान के एक टी वी चैनल द्वारा बताया गया है कि चीन की China Sinofarm International Corporation ने कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन बना दी है और अपने पसंदीदा देश पाकिस्तान को इस वैक्सीन के क्लीनिकल लांच करने की ऑफर दी है.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ पाकिस्तान के चीफ मेजर जनरल आमिर इक़राम ने भी बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के पास सभी टेक्निकल एक्सपर्टीज उपलब्ध हैं और जैसे ही पाकिस्तान सरकार से इसकी अप्रूवल मिलेगी इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा इसमें लगभग एक हफ्ता लगने की उम्मीद है और अगले तीन महीने के अंदर वैक्सीन बाजार में भी आ जाएगी . विदित है कि अमेरिका की चार कंपनियां काफी समय से इस वैक्सीन की खोज में लगी हुयी हैं जबकि जर्मनी तो इनका ट्रायल भी शुरू करने वाला है,भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के वैज्ञानिकों को जल्दी से जल्दी ये वैक्सीन तैयार करने को कहा है..