काँग्रेस कभी अपने मुहँ मियां मिट्ठू नहीं बनती.. देश के लिए जो भी किया अपना कर्तव्य समझ कर किया.. आज तो अहंकार भरे लोग सत्ता में बैठे हैं.. जनता इन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रही है । जोत सिंह गुनसोला.. टिहरी लोक सभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी से एक विशेष मुलाकात

मसूरी,

टिहरी लोक सभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने एक विशेष मुलाकात में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना एक खोल ओढ़े हुए पिछले दस सालों से जनता को बेवकूफ बनाते आए हैं मगर अब जनता उनको समझ चुकी है कि वह सिर्फ अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं और इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों तक देवभूमि उत्तराखंड  की उपेक्षा की गई। गुनसोला ने कहा कि मोदी जी केवल एक ऐसा काम बता दें जो उनकी सरकार ने पिछले दस सालों में किया हो। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि वो बताएं कि उज्ज्वला योजना के लिए गैस सिलिन्डर उन्हें जहां से मिलते हैं उसकी व्यवस्था काँग्रेस सरकार ने ही की थी , हर घर नल की योजना में उन्होंने केवल नल लगवाने का काम किया वो भी जिंदल के पाइप की शर्त पर मगर जल की व्यवस्था पिछली सरकारों ने की थी, कोविड काल में फ्री वैक्सीन का ढिंढोरा पीटने वालों ने ये नहीं बताया कि पिछली सरकारें पोलियो, हैजा, चेचक, हेपेटाइटसजैसे अनेकों गंभीर बीमारियों के टीकेऔर  नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए  टीके  लगवा चुकी है, मगर तब सरकार ने इसे अपना कर्तव्य माना था जनता पर अहसान नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेमेडेसीवीर दवाओं की कालाबाजारी के जिम्मेदार लोगों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिए  जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई  है। नोटबंदी से विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की जगह इन्होंने अपना घर भरने और छोटे व्यापारियों की बरबादी के अलावा देश को क्या मिला, इस पर क्यों नहीं बोलते? जोत  सिंह गुनसोला ने युवाओं से अपील की है कि वो इस झूठी सरकार पर भरोसा न करें और खुद जानकारियाँ इकट्ठा करें और मोदी सरकार के उन आरोपों की वास्तविकता जाने कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं किया।देश में दूरसंचार क्रांति, इंटरनेट,कंप्युटर , मनरेगा, आधार कार्ड हो या DBT ये सब कॉंग्रेस की देन हैं। उत्तराखंड में विभिन्न पिछड़े क्षेत्रों और समूहों को अन्य पिछड़ा वर्ग में काँग्रेस सरकार ने शामिल किया क्योंकि काँग्रेस सामाजिक न्याय के लिए काम करने में विश्वास रखती है अपने मित्रों के हितों के लिए नहीं।

इस विशेष वार्ता में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि बी जे पी की हालत उस नालायक औलाद जैसी  है जो अपने  माता पिता को चिल्ला चिल्ला  कर कहता है कि आपने मेरे लिए किया ही क्या है? उस  पिता को जिसने दिन रात खप कर, मेहनत कर,  खस्ता हालात में भी अपना पेट काटकर अपनी औलादों के अच्छे भविष्य के  लिए अपना जीवन लगा  दिया। जिस माता ने दस महीनों तक अपने खून से जिस बच्चे को साँसे दी हैं ,उस माता को उसका श्रेय न देना, दुनिया का सबसे बड़ा और जघन्य झूठ मोदी जी जैसे लोग ही बोल सकते हैं। इसलिए  मैं आज के युवाओं को बताना चाहता हूँ कि  आजादी के बाद फटेहाल   देश में पोर्ट बनाए तो काँग्रेस ने , एयरपोर्ट बनाये कांग्रेस ने, एयर इंडिया ,इंडियन एयरलाइन्स जैसी विमानन कंपनियां , शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन बनायी तो गरीब रथ,जनशताब्दी  और  दुरंतो  जैसी ट्रेन  बनाई काँग्रेस सरकार ने, बेहतर इलाज के लिए सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल और AIMS बनाए, मेनेजमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ IIM,सर्वश्रेष्ठ  तकनीकी शिक्षा के लिए IIT/ NIT बनाए, प्राइमेरी विद्यालय से उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाए , कौशल विकास के लिए जगह जगह ITI, पालीटेक्निक पंतनगर यूनिवर्सिटी जैसे उच्च स्तर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज खोले, सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान विकास  और रक्षा उपकरण निर्माण के लिए  DRDO,HAL,ISRO,पूर्व सैनिक कल्याण विभाग बनाया, केन्द्रीय सरकार कर्मियों और पेन्सनर्स के लिए CGHS सुविधा दी, सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों  की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन का प्रावधान किया, दलितों, वंचितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की ।अल्प और निम्न मध्यम  वर्ग की जनता के लिए राशन की दुकाने खोली गई जहां सस्ती दरों पर अनाज तेल चीनी और मिट्टी का तेल तक उपलब्ध कराया जाता था । वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में छूट दी जिसे इस तथाकथित कल्याणकारी सरकार ने समाप्त कर दिया है ।काँग्रेस सरकारों ने  पीने योग्य स्वच्छ पानी की उपलब्धता पर मेहनत की, बिजली और सिंचाई के लिए बांध बनवाए, बिना जनता पर बोझ डाले सड़कों और पुलों का निर्माण करवाया, गरीबों के कल्याण के लिए अंत्योदय जैसी योजना शुरू की, खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए स्टेडियम बनवाए, देश की सुरक्षा मजबूत की, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ONGC , LIC जैसे नए नए विभाग खोले गए.. ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं जिनसे देश लगातार अपनी स्थिति में सुधार कर आगे बढ़ता गया और ये नालायक बेटे की तरह चिल्ला रहे हैं कि हमने कुछ नहीं किया, सब कुछ इन्होंने ही किया जबकि इनके काम लगभग शून्य हैं ।कहाँ हैं स्मार्ट सिटी,कहाँ है बुलेट ट्रेन, कहाँ है बनारस को क्वेटा बनाने का वादा कहाँ हैं दो करोड़ रोजगार देने का वादा, कहाँ है किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, हकीकत ये है कि इन्हें जनता में भ्रम फैलाने की बीमारी सी है क्योंकि ये जनता का ध्यान असली मुद्दों की जगह धार्मिक मसलों पर भटकाने में माहिर हैं जबकि असलियत में  इनका एक काम तो डरा धमका  कर बड़ी कंपनियों से धन वसूली और दूसरा सरकारी संस्थानों को कमजोर करके बेरोजगारी बढ़ाना। धारा 370 हटाने का एक ही मकसद था कि किसी तरह लद्दाख में लिथियम की खानें अपने खास मित्र अदानी को देना वरना क्या वजह है कि सरकार ने कश्मीरी पंडितों की वापिसी की तो छोड़ दीजिये उनकी छीनी गई संपत्तियाँ तक वापस नहीं की। हाइवे तो विकास पथ पर आगे भी बनते रहेंगे, नए नए वोटर को बताना चाहता हूँ कि हाई वे आज ही नहीं बन रहे हैं, देश में  एलिवेटेड रोड बननी  दिल्ली में काँग्रेस सरकार ने ही शुरू की थी।  आज अगर मोदी जी  देश को ट्रिलियन इकोनोमी में लाने की बात बार बार जोरों से कहते फिर रहे हैं तो उसके पीछे पूर्व प्रधानमंत्री  नरसिम्हा राव जी तथा मनमोहन सिंह जी की प्रगतिवादी आर्थिक नीतियाँ हैं । गुनसोला ने कहा कि  देश में शिक्षा का अधिकार हो या सरकारी विभागों में कार्यप्रणाली सुधारने हेतु सेवा का अधिकार अधिनियम हो या फिर सरकारी व्यवस्था में सूचना का अधिकार हो सब काँग्रेस की कल्याणकारी व्यवस्थाओं के स्पष्ट उदाहरण है जबकि मोदी सरकार इन कानूनों को कमजोर करने पर तुली रही जिसका जीता जागता उदाहरण एलेक्टोराल बॉन्ड पर मचा घमासान है क्योंकि बी जे पी नहीं चाहती थी कि यह सूचनाएं सार्वजनिक हों कि किस प्रकार से मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही वसूली गिरोह की तरह पैसा इकट्ठा किया। और तो और आम जनता की जिंदगियों के साथ इन्होंने कितना खिलवाड़ किया है कि गुजरात में स्थित दावा कंपनियों की   रेमडेसिवीर और ब्लड प्रेशर की telmo जैसी महत्वपूर्ण दवाइयाँ  गुणवत्ता टेस्ट में  घटिया स्तर पर पाए जाने के बाद भी  उन दवा कंपनियों पर कार्यवाही न करके उन दवा कंपनियों से करोड़ों रुपये के बॉन्ड इन्होंने अपने खाते में डाले जिसके कारण लोगों की जिंदगियाँ तक खतरे में पड़ी  इसके लिए इन्हे इंसान तो क्या भगवान श्री राम भी माफ नहीं करेंगे और  आने वाली 19 तारीख को इस वसूली गैंग की विदाई  तय है।

यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या अग्निवीर योजना और अंकिता भण्डारी  हत्याकांड का इस चुनाव पर असर पड़ सकता है जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि अग्निवीर योजना ने पहाड़ के युवाओं को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवाओ से रोजगार का सीधा साधन छीन लिया है और वो इस भ्रष्टाचारियों का नया अड्डा बन चुकी बी जे पी को सबक सिखाने के लिए खड़े हो चुके हैं। जोत  सिंह  गुनसोला ने कहा कि जो प्रधानमंत्री बंगाल में संदेशखाली की बांग्लादेशी महिलाओं के शोषण के लिए मगरमच्छी घड़ों आँसू बहा रहे हैं वो अपने देश की महिला, बेटियों के साथ बढ़ रहे अत्याचारों चाहे मणिपुर में सैनिक की पत्नी के साथ की गई दरिंदगी, अन्तराष्ट्रीय पहलवान बेटियों के साथ हुए शोषण और हमारे पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के लिए दो शब्द बोलने में भी शर्म आती है क्योंकि उन्होंने पहाड़ की जनता को अपना  थोक वोट बैंक समझ लिया है। मगर पहाड़वासियों में यदि अपनी बेटी को न्याय दिलाने की जरा भी इच्छा होगी तो सालों से बेरोजगार घूम रहे तथा इस सरकार से त्रस्त हो चुकी युवा  और मातृ शक्ति मिलकर  इन बहुरूपियों को सत्ता से बाहर करने के लिए अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

अंत में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि टिहरी लोकसभा का चुनाव राजा और प्रजा के बीच है। colts ball राजा के पिछले तीन कार्यकाल ने क्षेत्र को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है। काँग्रेस के घोषणापत्र में सरकार बनाते ही 30 लाख सरकारी खाली पदों पर नियुक्ति कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, अग्निवीर योजना समाप्त की जाएगी, MSP लागू होगी और गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। काँग्रेस कभी झूठे वादे नहीं करती। अब देश में जनता को असली न्याय मिलने का  समय आ गया है इसलिए जनता विशेषकर नौजवान और मातृ शक्ति मोदी की गारंटी जैसी नकली बातों पर भरोसा न करें और पाँच किलो राशन यानि लगभग 100 रुपये के झांसे को छोड़कर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के प्रति जागरूक होकर  भ्रष्ट जनों की पार्टी यानि बी जे पी को इस चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं। अंत में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश में इस सरकार के प्रति इतना आक्रोश बढ़ चुका है कि 400 पार के खोखले नारे की जगह इनका 200 पार होना भी मुश्किल है और यह निश्चित है कि देश के युवाओं और मातृ शक्ति के सहयोग से इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।

Spread the love