उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस की दस्तक की खबर के साथ साथ ही तमाम अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है I कोई कहता है कि मंडी बंद होने वाली है तो कोई खाने पीने के सामान की दुकानों के बंद करने की खबरें बाँट कर लोगों में अनावश्यक भय फैला रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला Iप्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों से दूर रहें और खाने पीने की वस्तुओं को अनावश्यक जमा न करें ! ध्यान रहे कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में अभी तक कोरोना वायरस से १७५ संक्रमित लोगों की पहचान हुयी है जिनमे से चार बुजुर्ग लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है