अलविदा पान सिंह तोमर………………
बॉलीवुड की बहु चर्चित फिल्म पान सिंह तोमर और हालिया रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम फिल्म के हीरो जाने माने फिल्म अभिनेता पद्मश्री इरफ़ान खान का आज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया. तबियत बिगड़ने पर कल ही उन्हें हॉस्पिटल में ICU में भर्ती किया था. उनके निधन से देश ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है.
इरफ़ान की दुखद कहानी की शुरुआत 5 मार्च 2018 को हुयी थी जिस दिन इरफ़ान खान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा था , “कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी ज़िंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी”. कुछ दिनों बाद उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी है जो कि दुर्लभ किस्म का ट्यूमर होता है जो शरीर में कई अंगों में भी विकसित हो सकता है मगर ये ट्यूमर सबसे ज़्यादा आँतों में होता है. बीमारी का इलाज कराने इरफ़ान को लंदन जाना पड़ा था. वहां एक साल इलाज कराने के बाद 2019 में वो देश वापस लौट गए थे उसके बाद कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की देख रेख में उनका इलाज चल रहा था. उनके निकट सूत्रों के अनुसार “इरफ़ान एक मजबूत इरादों वाले इंसान थे जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने हमेशा अपने क़रीब आने वाले लोगों को प्रेरणा दी. 2018 में असामान्य कैंसर की बीमारी का पता लगने के बाद से उन्होंने साथ आई चुनौतियों का जमकर मुक़ाबला किया और अपने जीवन को संभाले रखा. वो अपने परिवार को जिन्हें उन्होंने हमेशा बहुत प्यार किया,उनको छोड़कर जन्नत चले गए हैं. उन्हें अपने परिवार का भरपूर प्यार मिला. वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की दुआ करते हैं.” इरफ़ान खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते थे. इरफ़ान के करीबी दोस्त और उनकी मृत्यु के समय हॉस्पिटल में ही मौजूद रहे बॉलीवुड के प्रसिद्द निर्माता निर्देशक और लेखक तिग्मांशु धूलिया, तो इरफ़ान को हिंदी सिनेमा का सर्वकालीन सबसे अच्छा अभिनेता मानते हैं. उन्होंने टी वी में प्रसिद्द सीरियल चंद्रकांता में चर्चित बद्रीनाथ के रोल के साथ शुरू होकर चाणक्य तथा बॉलीवुड की चर्चित फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था इनमें सलाम बॉम्बे, द लंच बॉक्स, तलवार, लाइफ़ ऑफ़ पाई, हिंदी मीडियम, ऑन, ब्लैकमेल, पीकू, पान सिंह तोमर, मक़बूल, हासिल और हालिया रिलीज़ अंग्रेजी मीडियम प्रमुख थी. इरफ़ान बॉलीवुड के साथ कुछ हॉलीवुड की फिल्मों ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन मे भी काम कर चुके हैं. अभी 5 दिनों पहले ही लॉक डाउन के दौरान उनकी माता सईदा बेगम का भी उनके पैतृक घर जयपुर में देहांत हुआ था मगर लॉक डाउन के कारण वो उनकी अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो पाए थे. 53 वर्षीय इरफ़ान का इस तरह असमय चला जाना बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति और उनके प्रशंसकों के लिए भारी निराशा और वेदना की खबर है.इरफ़ान खान के निधन पर अमिताभ बच्चन, रणदीप हुड्डा,जॉन अब्राहम,अनुपम खेर,तापसी पन्नू ,रितेश देशमुख आदि ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुःख प्रकट किया है…
इरफ़ान खान के असमय निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
इरफ़ान खान के निधन पर बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गाँधी,राजस्थान के सी एम् अशोक गहलोत,एम् पी के सी एम् शिवराज चौहान,दिल्ली के सी एम् अरविन्द केजरीवाल ने शोक जताया है.
राहुल गाँधी ने ट्ववीट किया ‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे। वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे।‘ ‘इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।‘
प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘इरफान खान की बेमिसाल अदाकारी जैसी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है। उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मज़हबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा लहजा बनाया, जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया। आपका अभिनय हमारी थाती है। हम इसे सहेजकर रखेंगे।’
एम पी के सी एम शिवराज चौहान ने ट्वीट कर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा है कि “मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दु:ख होता है। अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रद्घांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। विनम्र श्रद्घांजलि’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुःख प्रकट करते ट्वीट किया, ‘मुझे हमारे देश के सबसे बहुमुखी अभिनेता इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर हैरानी हुई। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उन्हें शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा और उनकी आत्मा को शांति मिले।’
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिल रही है। यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है। अविश्वसनीय प्रतिभा .. महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता.. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने ट्वीट किया: ‘मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना। आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सैल्यूट।’
super7news की ओर से भी इस महान कलाकार को हार्दिक श्रद्धांजलि