कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स , पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सैन्य विमानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी आज सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच हॉस्पिटलों के कैंपस में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए एकत्रित डॉक्टर, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मियों के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट करते हेलीकॉप्टर और सुखोई विमानों से फूल बरसाए गए। इस सम्मान को देखकर वहां उपस्थित लोग भावुक हो गए.इन मौकों पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने भी तालियां बजाकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े इन तमाम लोगों का उत्साह वर्धन किया.कुछ जगहों पर सेना के जवानों ने भी बैंड बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों ने उनके सम्मान में की गई इस पुष्पवर्षा के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया.