कब सुधरेगी हरनाम सिंह रोडकी हालत ……..

उत्तराखंड चुनावी चहल पहल मसूरी

 

 

मसूरी, गाँधी चौक से शुरू हुयी हरनाम सिंह रोड की हालत पिछले साल से बहुत ख़राब हो चुकी है,एक ओर पूरी सड़क जगह जगह टूटी पडी है,जगह जगह गड्ढे बन चुके हैं उधर दूसरी तरफ सीवर लाइन के पिट भी बहुत बेतरतीब तरीके से बने हैं फलस्वरूप कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की पूरी संभावनाएं हैं. इस मार्ग पर पैदल लोगों के अलावा दोपहिया वाहन और वेवर्ली कॉन्वेंट में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से भरे वाहन सुबह शाम गुजरते हैं साथ ही जोर्ज एवेरेस्ट जाने का मुख्य मार्ग तथा गुरुनानक संग्रीला स्कूल , कंपनी बाग़ एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी जाने के लिए भी यह एक वैकल्पिक मार्ग है. .क्षेत्रवासियों का कहना है कि बार बार सड़क मरम्मत की मांग करने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.उन्होंने मांग की है कि इस सड़क की हालत शीघ्रातिशीघ्र सुधारी जाय.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *